वास्तु के हिसाब से जानिए कौन सा कलर किस दिशा में रखने से होता है शुभ
वास्तु में हर डायरेक्शन का एक अपना लकी कलर, और उसे कैसे आप अपने घर में लगा सकते हैं ये भी जानिए...
bhaskar.com | Last Modified - Mar 31, 2018, 11:10 PM IST
वास्तु में डायरेक्शन का बहुत महत्व है। हर डायरेक्शन के साथ कुछ न कुछ शुभ जुड़ा है। साथ ही वास्तु में कलर्स का भी बहुत महत्व है। अलग-अलग डायरेक्शन के लिए अलग-अलग कलर्स शुभ माने गए हैं। देखिए इस वीडियो में वास्तु एक्सपर्ट शिवनारायण मूंधड़ा ने बताया हर डायरेक्शन का एक अपना लकी कलर होता है और उसे कैसे आप अपने घर में लगा सकते हैं ये भी जानिए...
डायरेक्शन के बारे में उन्होंने बताया कि वास्तु में नॉर्थ-ईस्ट और साउथ डायरेक्शन खास मानी गई हैं। एक टिप उन्होंने दी कि हर किसी को बुघवार को हरे कलर के कपड़े पहनने चाहिए। और पीला कलर बिल्कुल अवॉइड करना चाहिए। देखिए वीडियो में किस तरह के कलर किस डायरेक्शन में रकने चाहिए जिससे आपके लिए शुभ हों..
दैनिक भास्कर पर Hindi News
पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | Hindi Samachar
अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App,
या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
Web Title: What Are The Lucky Colours In Vastu As Par Directions
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)