पर्स में रखी हो इन 5 में से एक भी चीज तो आते ही खर्च हो जाता है सारा पैसा
पर्स में नहीं होनी चाहिए ये 5 चीजें, रखने पर हो सकता है धन का नुकसान
यूटीलिटी डेस्क | Last Modified - Jan 24, 2018, 05:00 PM IST
- +5और स्लाइड देखें
हर व्यक्ति चाहता है कि उसका पर्स हमेशा रुपयों से भरा रहे। आपके पर्स में पैसा बना रहे या धन की आवक होने पर वह जल्दी से खर्च न हो पर्स में ठहरे, इसके लिए आपको पर्स से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि पर्स में रुपयों का ठहरना तभी संभव होता है जब आपके ऊपर देवी लक्ष्मी की कृपा होती है। अगर आपके पर्स में भी पैसा नहीं टिकता, धन की आवक होती तो है, लेकिन जल्दी खर्च हो जाता है को पर्स से जुड़ी इन पांच बातों का हमेशा ध्यान रखें।
1. बहुत से लोग पुराने रसीद, बिल, अनावश्यक कागज आदि भी पर्स में रख लेते हैं। ऐसे पर्स में धन का ठहराव कम हो जाता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार पुराने कागजात और रद्दियों पर राहु का प्रभाव होता है इसलिए इन्हें पर्स में जमा करके न रखें।
2. वास्तुशास्त्र के अनुसार आपका पर्स फटा हुआ नहीं होना चाहिए। फटा हुआ पर्स आर्थिक नुकसान करने वाला माना जाता है। इसीलिए पर्स फटे तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए।
3. पर्स में दवाईयां, कैप्सूल आदि रखना भी धन हानी का कारण हो सकता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार यह नकारात्मक उर्जा बढ़ाने का काम करते हैं।
4. वॉलेट में लोहे की वस्तुएं जैसे चाकू, ब्लेड आदि भी नहीं रखना चाहिए। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार तांबे या चांदी की चीजें वॉलेट में रखना शुभ माना जाता है।
5. खाने पीने की चीजें जैसे चॉकलेट, टॉफी, पान मसाला आदि अपने पर्स में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से भी धन हानी का सामना करना पड़ सकता है।
आगे देखें खबर का ग्राफिकल प्रेजेंटेशन...
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)