काले घोड़े की नाल के उपाय, किसी 1 से भी चमक सकती है आपकी किस्मत
शनि की साढ़ेसाती और ढय्या में अधिकतर लोगों का परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जीवन मंत्र डेस्क | Last Modified - Nov 20, 2017, 05:00 PM IST
- +1और स्लाइड देखें
जो लोग ज्योतिष में विश्वास रखते हैं, उनके लिए शनिदेव का काफी अधिक महत्व है। शनि को न्यायाधीश माना गया है। जिन लोगों की कुंडली में शनि की स्थिति ठीक न हो, उन्हें भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है। शनि की वजह से आ रही भाग्य की बाधाओं को दूर करने के लिए काले घोड़े की नाल के उपाय किए जा सकते हैं। काला घोड़ा शनि से संबंधित और नाल यानी लोहा शनि की धातु है। शनि का वास पैरों में माना गया है, इसीलिए काले घोड़े के पैरों में लगी नाल के उपायों से शनि के दोष दूर होते हैं। यहां जानिए काले घोड़े की नाल के 4 ऐसे उपाय, जिनसे किस्मत चमक सकती है...
1. काले घोड़े की नाल से एक कील या छल्ला बनवाएं। शनिवार को किसी पीपल के नीचे एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भरें और ये छल्ला या कील उसमें डाल दें। तेल में अपना चेहरा देखें और कटोरी को पीपल के पास रख दें। इसके बाद घर लौट आएं। इस उपाय से शनि की साढ़ेसाती और ढय्या के सभी दोष दूर हो सकते हैं। - +1और स्लाइड देखें
2. काले घोड़े की नाल को काले कपड़े में लपेटकर घर के अनाज में रख दें। इस उपाय से अनाज में बरकत बनी रहती है।
3.नाल को काले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने से धन में बरकत बनी रहती है।
4.इस नाल से अंगूठी या छल्ला बनवाकर सीधे हाथ की मध्यमा यानी मिडिल फिंगर में शनिवार को धारण करें। इस उपाय से शनि का बुरा असर दूर होता है।
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)