Home » Jeevan Mantra »Jyotish »Rashi Aur Nidaan » Stone And Gems In Which Finger, Correct Hand And Fingers For Wearing Astrology Gemstones
किस उंगली में कौन सा रत्न पहनने से खत्म हो सकता है बुरे से बुरा समय
ज्योतिष में बुरा समय दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। उन्हीं में से एक उपाय है रत्न धारण करना।
यूटीलिटी डेस्क | Last Modified - Jan 14, 2018, 05:00 PM IST
- +2और स्लाइड देखें
ग्रहों के अशुभ असर को कम करने के लिए और शुभ असर को बढ़ाने के लिए रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। ज्योतिष में रत्नों का काफी अधिक महत्व है। सभी ग्रहों के लिए अलग-अलग रत्न बताए गए हैं। कुंडली में ग्रहों के अशुभ होने से व्यक्ति को बुरे समय का सामना करना पड़ता है। अगर अशुभ ग्रह से संबंधित रत्न धारण कर लिया जाए तो बुरे समय से छुटकारा मिल सकता है। यहां जानिए रत्न शास्त्र के अनुसार किस ग्रह के लिए आप कौन सा रत्न किस उंगली में धारण कर सकते हैं...
सूर्य
जिन लोगों की कुंडली में सूर्य अशुभ हो, उन्हें रविवार को रिंग फिंगर (अनामिका उंगली) में माणिक्य धारण करना चाहिए। इसके लिए सूर्योदय का समय सबसे उत्तम है।
चंद्रमा
जिनकी कुंडली में चंद्रमा अशुभ है, उन्हें मोती धारण करना चाहिए। ये रत्न किसी भी सोमवार की शाम सबसे छोटी उंगली में पहन सकते हैं।
मंगल
ऐसे लोग जिनकी कुंडली में मंगल अशुभ है, उन्हें मूंगा पहनना चाहिए। मंगलवार की शाम रिंग फिंगर में मूंगा धारण कर सकते हैं।
बुध
कुंडली में बुध अशुभ है तो पन्ना पहनना चाहिए। बुधवार को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच सबसे छोटी उंगली में पन्ना पहन सकते हैं।
बृहस्पति (गुरु)
जिनकी कुंडली में बृहस्पति अशुभ है, उन्हें गुरुवार की सुबह 10-12 बजे के बीच इंडेस्क फिंगर यानी तर्जनी उंगली में पुखराज पहनना चाहिए।
शुक्र
वे लोग जिनके लिए शुक्र अशुभ है, उन्हें हीरा पहनना चाहिए। शुक्रवार की सुबह 10 से 12 बजे के बीच मध्यमा यानी मिडिल फिंगर में धारण कर सकते हैं। - +2और स्लाइड देखें
शनि
जिसकी कुंडली में शनि अशुभ है, उन्हें नीलम पहनना चाहिए। शनिवार की शाम मध्यमा उंगली में नीलम धारण कर सकते हैं।
राहु-केतु
राहु-केतु के लिए शनिवार की शाम को मध्यमा उंगली में गोमेद धारण करना चाहिए। - +2और स्लाइड देखें
सावधानी- अगर आप भी रत्न धारण करना चाहते हैं तो किसी ज्योतिषी से परामर्श अवश्य करें। रत्नों के शुभ-अशुभ दोनों तरह के असर होते हैं। इसीलिए बिना परामर्श रत्न धारण करने से बचें।
आगे की स्लाइड्स देखने के लिए क्लिक करें
दैनिक भास्कर पर Hindi News
पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | Hindi Samachar
अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App,
या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
Web Title: Stone And Gems In Which Finger, Correct Hand And Fingers For Wearing Astrology Gemstones
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)