अगर आपके घर में पति-पत्नी के बीच होते रहते हैं झगड़े तो ये उपाय करें
ज्योतिष के उपाय करने से वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर हो सकती हैं।
यूटिलिटी डेस्क | Last Modified - Feb 28, 2018, 04:31 PM IST
अगर कुंडली के दोषों की वजह से शादी में देरी हो रही है या किसी घर में पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते हैं तो यहां बताए जा रहे ज्योतिषीय उपाय करने से लाभ मिल सकता है। यहां जानिए उज्जैन के इंद्रेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी और ज्योतिर्विद पं. सुनील नागर के अनुसार मैरिड लाइफ की परेशानियां दूर करने के लिए कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं...
पहला उपाय
कुंडली में विवाह से संबंधित दोष हैं तो लड़की को हर गुरुवार व्रत करना चाहिए। शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाएं और बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।
दूसरा उपाय
यदि किसी लड़की की शादी में अकारण देरी हो रही है तो उसे माता पार्वती की नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए। विवाहित स्त्री माता पार्वती की पूजा करेगी तो घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
तीसरा उपाय
घर में अशांति रहती है तो स्त्री को पूजा करते समय पूरे घर में घंटी जरूर बजानी चाहिए। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।
चौथा उपाय
हर गुरुवार केले के पौधे की पूजा करनी चाहिए। केले में जल चढ़ाएं। इससे गुरु ग्रह से संबंधित दोष दूर होते हैं। गुरु को वैवाहिक जीवन का कारक ग्रह माना जाता है।
पांचवां उपाय
शादीशुदा जीवन में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए महिलाओं को को दो मुखी रुद्राक्ष और गौरीशंकर रुद्राक्ष पहनना चाहिए। इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है।
ध्यान रखें यहां बताए जा रहे उपाय करने के साथ ही कुंडली के अशुभ ग्रहों के उपाय भी करना चाहिए। इससे जल्दी परेशानियां दूर हो सकती हैं और वैवाहिक जीवन सुखी हो सकता है।
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)