क्या आपके घर में शिवजी की मूर्ति या फोटो है? अगर हां तो ये बातें जान लें
शिवजी की पूजा और उनके दर्शन से कुंडली के सभी दोष दूर हो सकते हैं।
यूटीलिटी डेस्क | Last Modified - Dec 25, 2017, 05:00 PM IST
- +5और स्लाइड देखें
अधिकतर लोग घर में देवी-देवताओं की मूर्ति या फोटो जरूर रखते हैं। भगवान की मूर्ति रखने से घर में सकारात्मकता बढ़ती है। शास्त्रों की मान्यता है घर में भगवान के प्रतीक चिह्न, मूर्ति या फोटो रखने से वे प्रसन्न रहते हैं और घर पर कृपा बरसाते हैं। परिवार की परेशानियों को दूर करते हैं और बुरे समय में रक्षा करते हैं। शिवपुराण में बताया गया है शिवजी की इच्छा से ही इस संपूर्ण सृष्टि की रचना ब्रह्माजी द्वारा की गई है। इसीवजह से काफी लोग शिवजी की फोटो या मूर्ति घर में जरूर रखते हैं। अगर आपने भी शिवजी तस्वीर या प्रतिमा घर में रखी है तो यहां बताई जा रही बातों का ध्यान अवश्य रखें...
1.भगवान शिव का निवास कैलाश पर्वत उत्तर दिशा में है। इस कारण शिवजी की मूर्ति या फोटो उत्तर दिशा में लगाना श्रेष्ठ रहता है।
2.घर की उत्तर दिशा में शिवजी की फोटो या मूर्ति ऐसी जगह पर लगानी चाहिए, जहां घर में आने-जाने वाले सभी लोग महादेव के दर्शन कर सके।
3.शिवजी की ऐसी मूर्ति या तस्वीर लगानी चाहिए, जिसमें वे प्रसन्न दिख रहे हों। नंदी पर विराजित हों या फिर ध्यान में बैठे हों।
4. जहां शिवजी की फोटो लगी हो, वो जगह एकदम साफ होनी चाहिए। शिवजी के आसपास गंदगी न रखें, अन्यथा घर के दोष बढ़ सकते हैं।
5. अगर आप वैवाहिक जीवन में सुख चाहते हैं तो घर में शिव परिवार का फोटो लगाएं।
6. ध्यान रखें शिवजी को क्रोधित स्वरूप को घर में रखने से बचना चाहिए। महादेव का क्रोधित स्वरूप रखने से घर में अशांति बढ़ सकती है। - +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
- +5और स्लाइड देखें
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)