सोमवार को है खास तिथि, किस्मत चमकाने वाले ये 5 उपाय करना न भूलें
सोमवार, 18 दिसंबर को पौष मास की अमावस्या है। इस तिथि पर दान-पुण्य करने और पूजा-पाठ करने से अक्षय पुण्य मिलता है।
यूटीलिटी डेस्क | Last Modified - Dec 13, 2017, 05:00 PM IST
- +4और स्लाइड देखें
सोमवार, 18 दिसंबर को पौष मास की अमावस्या है। इस तिथि पर दान-पुण्य करने और पूजा-पाठ करने से अक्षय पुण्य मिलता है। मान्यता है कि अमावस्या पर किए गए धर्म-कर्म से देवी-देवता बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और हमारी परेशानियां दूर करते हैं। अगर सोमवार को अमावस्या होती है तो इसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। इस तिथि पर काफी लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। यहां जानिए सोमवती अमावस्या पर कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं...
1. अमावस्या पर आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर तालाब में मछलियों को खिलाएं। इस उपाय को नियमित रूप से करते रहने पर धन लाभ मिलने के योग बन सकते हैं।
2.अमावस्या पर सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमानजी को लड्डू का भोग लगाएं।
3. सोमवती अमावस्या की शाम हनुमानजी के सामने चमेली के तेल का चौमुखा दीपक भी जलाएं। हनुमानजी के मंत्र ऊँ रामदूताय नम: का जाप 108 बार करें।
4. अमावस्या पर अन्न का दान करना बहुत शुभ रहता है। इस दिन गेहूं का दान करें या किसी गरीब को घर में बैठाकर भोजन कराएं।
5. शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और जल चढ़ाने के बाद बिल्व पत्र अर्पित करें। शिवजी के मंत्र ऊँ नम: शिवाय का जाप 108 बार करें। - +4और स्लाइड देखें
- +4और स्लाइड देखें
- +4और स्लाइड देखें
- +4और स्लाइड देखें
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)