Home » Jeevan Mantra »Jeevan Mantra Junior »Sanskar Aur Sanskriti» कम होती है सुख- समृद्धि, पूजा के स्थान पर रखना चाहिए ये सामान
कम होती है सुख- समृद्धि, पूजा के स्थान पर रखना चाहिए ये सामान
कहते हैं रोज नियमित रूप से भगवान की पूजा व आराधना से मानसिक शांति मिलती है। पूजा से मिलने वाली इस ऊर्जा से व्यक्ति अपना
जीवनमंत्र डेस्क | Last Modified - Nov 21, 2017, 04:13 PM IST
- +2और स्लाइड देखेंHindu Ritualकहते हैं रोज नियमित रूप से भगवान की पूजा व आराधना से मानसिक शांति मिलती है। पूजा से मिलने वाली इस ऊर्जा से व्यक्ति अपना काम और अधिक एकाग्रता से करने लगता है, लेकिन पूजा का पूरा फल मिले इसके लिए यह आवश्यक है कि पूजन घर ऐसा हो जिससे सुख-समृद्धि बढ़े।आगे पढ़ें- पूजा स्थान पर कौन सा सामान नहीं रखना चाहिए...
- +2और स्लाइड देखेंHindu Ritualमयमतम ग्रंथ के अनुसार पूजा घर ईशान्य कोण यानी उत्तर-पूर्व में होना चाहिए,क्योंकि इस कोण में बैठकर पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके पूजन करने से स्वर्ग में स्थान मिलता है, इसका कारण है यहां अधिक सकारात्मक ऊर्जा का होना। दरअसल, ईशान्य सात्विक ऊर्जाओं का प्रमुख स्त्रोत है।
- +2और स्लाइड देखेंHindu Ritual
जिस घर में ईशान्य कोण में दोष होगा उसके निवासियों को दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है। इसलिए घर के इस कोने की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मान्यता है कि पूजा घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्वी कोने में झाडू व कूड़ेदान आदि नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और बरकत नहीं रहती है। इसलिए अगर संभव हो तो पूजा घर को साफ करने के लिए एक अलग से साफ कपड़े को रखें।
आगे की स्लाइड्स देखने के लिए क्लिक करें
दैनिक भास्कर पर Hindi News
पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | Hindi Samachar
अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App,
या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
Web Title: कम होती है सुख- समृद्धि, पूजा के स्थान पर रखना चाहिए ये सामान
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)