कैसा भी हो कालसर्प दोष उसे बेअसर कर सकते हैं ये 3 बेहद आसान उपाय
जब जन्म कुंडली में सारे ग्रह राहु और केतु के बीच अवस्थित रहते हैं
जीवनमंत्र डेस्क | Last Modified - Dec 23, 2017, 04:50 PM IST
- +3और स्लाइड देखें
जब जन्म कुंडली में सारे ग्रह राहु और केतु के बीच स्थित रहते हैं तो उससे ज्योतिष के जानकर यह फलादेश आसानी से निकाल लेते हैं कि संबंधित जातक पर आने वाली उक्त प्रकार की परेशानियां कालसर्प योग की वजह से हो रही हैं, लेकिन याद रहे। कालसर्प योग वाले सभी जातकों पर इस दोष का समान प्रभाव नहीं पड़ता। किस भाव में कौन सी राशि स्थित है और उसमें कौन-कौन ग्रह कहां बैठे हैं और उनका बलाबल कितना है - इन सब बातों का भी संबंधित व्यक्ति पर भरपूर असर पड़ता है।
इसलिए मात्र कालसर्प योग सुनकर भयभीत हो जाने की जरूरत नहीं, बल्कि उसका ज्योतिषीय विश्लेषण करवाकर उसके प्रभावों की विस्तृत जानकारी हासिल कर लेना ही बुद्धिमानी कही जाएगी। मान्यता है कि जो जातक के पूर्व जन्म के किसी जघन्य अपराध के या शाप के कारण कुंडली में होता है। इस दोष के कारण जातक को इस जन्म में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि आप ज्योतषीय परामर्श नहीं ले पा रहे तो आइए जानते हैं कालसर्प दोष को दूर करने वाले कुछ आसान उपाय जो कुंडली में होने वाले किसी भी तरह के कालसर्प दोष को शांत कर सकता है।
- +3और स्लाइड देखें
- +3और स्लाइड देखें
- +3और स्लाइड देखें
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)