तांबे के बर्तन का छोटा सा उपाय मुसीबत खत्म करता है और सफलता दिलवाता है
यदि आप हमेशा परेशानियों से घिरे रहते हैं या हर काम में असफलता मिलती है तो सफलता पाने के लिए करें ये ज्योतिषीय उपाय...
जीवनमंत्र डेस्क | Last Modified - Dec 12, 2017, 04:25 PM IST
- यदि आप हमेशा परेशानियों से घिरे रहते हैं या हर काम में असफलता मिलती है तो सफलता पाने के लिए करें ये ज्योतिषीय उपाय...1.एक तांबे का बर्तन लेकर उसमें थोड़ा सा लाल चंदन मिला लें। उस पात्र को सिरहाने रखकर रात को सो जाएं। सुबह इस जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें। धीरे-धीरे परेशानियां दूर होने लगेंगी।2.एक लाल थैली में केसर के 2 धागे और थोड़े से गेहूं डालकर मंदिर में कुछ हिस्सा रखकर कुछ वापस लाकर पीसवाने वाले गेहूं में मिलवा दें। चक्की पर गेहूं पिसवाने जाते समय तुलसी के ग्यारह पत्ते गेहूं में डाल दें। धन में बरकत होगी और घर में स्थिर लक्ष्मी का निवास होगा।3. हर शुक्रवार को नियम से किसी भूखे को भोजन करवाएं और रविवार के दिन गाय को गुड खिलाएं। ऐसा नियमित करने से ही अपनी अचल संपत्ति बनेगी और पैतृक संपत्ति मिलेगी।4. 5 लाल गुलाब के पूरे खिले हुए फूल लें। डेढ़ मीटर सफेद कपड़ा लेकर अपने सामने बिछा लें। इन 5 गुलाबों को 21 बार गायत्री मंत्र पढ़ते हुए इसमें बांध दें। अब स्वयं जाकर इन्हें जल में प्रवाहित कर दें। हर संकट से मुक्ति मिलेगी।5. अपने भोजन की थाली में से रोज थोड़ा सा अंश गाय के लिए जरूर निकाले और ये काम भोजन से पहले भोजन मंत्र बोलकर करना चाहिए।6. खाने की थाली में कभी झूठा नहीं छोड़ना चाहिए। यदि घर में खाना बच जाए तो उसे किसी गरीब को दान कर देना चाहिए। ऐसा करने से बरकत हमेशा बनी रहती है।
दैनिक भास्कर पर Hindi News
पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | Hindi Samachar
अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App,
या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
Web Title: Remedy Copper Pot For Success
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)